काजल की लकड़ी समेत कार सवार दो युवक गिरफ्तार
विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित प्रजाति की काजल (केसू) की लकड़ी तस्करी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे दर्रारीट बैरियर पर एक कार में पांच बोरों में रखी काजल की लकड़ी के 126 नग बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ छब्बीस वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है। मंगलवार देर रात को धर्मावाला चौकी पुलिस की टीम यूपी की सीमा से लगी दर्रारीट चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी ले रही थी। तभी हरबर्टपुर की ओर से एक सफेद रंग की कार अत्यधिक गति से सहारनपुर यूपी की ओर जा रही थी। कर को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक चालक द्वारा कार को तेजी से ब्रेक लगाकर वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया गया। इस संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस टीम ने कार को घेर कर पकड़ लिया। कार में चालक और एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की गई। कार की तलाशी में अन्दर से पांच बोरों में काजल की लकड़ी बरामद की गई। प्रतिबंधित प्रजाति के काजल की लकड़ी के 126 नगों को पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों प्रेम पुत्र छोटे लाल निवासी त्यूणी और नरेश पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम भैणा थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार व लकड़ी को सीज कर दिया। पुलिस की टीम में एसओ विनोद सिंह राणा, चौकी प्रभारी धर्मावाला विकेंद्र कुमार, कांस्टेबल विनोद व रजनीश शामिल रहे।