पूर्व निदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के लगे आरोप,जांच करेगी कमेटी
कानपुर
प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के पूर्व निदेशक आरसी राजपूत के खिलाफ भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। शासन के निर्देश पर जांच के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें जिला विकास अधिकारी जीपी गौतम,राजकीय आइटीआइ पांडुनगर के प्रधानाचार्य केएम सिंह और राजकीय पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र आनंद को शामिल किया गया है।
पूर्व निदेशक आरसी राजपूत दो वर्ष पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं लेकिन उनके खिलाफ आरोपों का सिलसिला जारी है। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय में प्रधान सहायक अवनींद्र यादव की शिकायत पर अब एक बार फिर जांच शुरू कराई गई है। प्रधान सहायक ने मुख्य सचिव को लिखे शिकायती पत्र में पूर्व निदेशक पर भ्रष्टाचार व अनियमितता के आरोप लगाए थे। इसमें शासन की अनुमति के बिना चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति देने में अनियमितता व वसूली और मृतक आश्रित पदों पर गलत नियुक्ति करने के भी आरोप हैं।
पत्र में निदेशालय के उप निदेशक से लेकर वरिष्ठ सहायक, प्रधान सहायक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पर भी मिलीभगत के आरोप हैं। इससे पूर्व भी मशीनों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगा था, जिसकी जांच विजिलेंस कर रही है। एक बार लोकायुक्त ने भी जांच की थी, तब आरोप बेबुनियाद मिले थे। आरसी राजपूत को सेवानिवृत्त होने से दो दिन पहले निदेशक प्राविधिक शिक्षा के पद से भी हटाया गया था। अब शासन के निर्देश पर सीडीओ डा. महेंद्र कुमार ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।