जलवायु परिवर्तन पर भारत की अमेरिका ने प्रशंसा की
वॉशिंगटन
जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा किए जा रहे कार्यों की अमेरिका ने तारीफ की है। जलवायु परिवर्तन से जुड़े मामलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पैदा हो रही चुनौतियों से निपटने में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिबद्धता दर्शाई है। उनके नेतृत्व में भारत ने स्वच्छ ऊर्जा तकनीक का इस्तेमाल करना आरंभ किया है, जो वास्तव में निवेश के बड़े अवसर पैदा करती है।
जॉन केरी ने कहा कि वह मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित भारतीय नेतृत्व के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा मानना है कि भारत इस पूरी कोशिश में स्वच्छ ऊर्जा को अपना रहे सबसे अहम देशों में शामिल है। मुझे भरोसा है कि जिस तरह हमने पिछले कुछ साल में कई मामलों पर निकटता से काम किया है, उसी तरह दोनों देश जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी काम करेंगे’। विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 में बोलते हुए केरी ने कहा कि भारत ने स्वच्छ ऊर्जा का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, जो वास्तव में वहां निवेश के बड़े अवसर पैदा हो रहे हैं। जल्द भारत जाने की इच्छा जताते हुए अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और वह कई वर्षों से प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने भारत की सराहना करते हुए कहा कि आप अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में अपने नेतृत्व के कारण निर्विवाद रूप से वल्र्ड लीडर हैं।