14 जनवरी को शादानाथ घाट का लोकार्पण कार्यक्रम स्थगित
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में बंसत पंचमी 14 जनवरी को होने वाले शारदानाथ घाट के उद्घाटन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेमबल्लथ नैथानी ने बताया कि गंगा आरती की वर्षगांठ के अवसर पर 14 जनवरी को सूबे के चिकित्सा एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा नवनिर्मित शारदानाथ घाट का लोकापर्ण किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन जोशीमठ में आ रही आपदा को देखते हुए लोकापर्ण कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। कहा कि जोशीमठ की हालत ठीक होने पर यह कार्यक्रम की तिथि जल्द तय की जायेगी।