विजिलेंस ने 14 घरों में बिजली चोरी पकड़ी
रुड़की। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को दो गांवों में छापेमारी कर चौदह घरों में बिजली चोरी पकड़ी। साथ ही बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए। सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम शुक्रवार दोपहर नारसन कलां गांव पहुंची। गांव में उन्होंने घर-घर जाकर बिजली चोरी व बकायेदारों की छानबीन की। बाद में टीम पास के ही गांव को कुआहेड़ी पहुंची। दोनों गांव से करीब 14 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा नारसन खुर्द में ऊर्जा निगम के जेई ईश्वर चंद के नेतृत्व में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया और 25 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।