इनफ्लूएंजा से निपटने को स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
रुड़की। सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। सीएमएस का कहना है कि इनमें 30 से 40 प्रतिशत मरीज वायरल बुखार के हैं। बताया कि अस्पताल में इन मरीजों की निशुल्क जांच हो रही है। वायरल बुखार की पुष्टि होने पर इलाज के लिए सारी जरूरी दवाएं भी मुफ्त दी जा रही हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इनफ्लूएंजा के खतरनाक वायरस से निपटने की तैयारी तेज कर दी है। सीएचसी में आने वाले बुखार, खांसी, जुकाम के मरीजों की गहनता से जांच और स्क्रीनिंग की जा रही है। निजी डॉक्टरों को भी सूचना देने की हिदायत दी गई है।