25 मार्च को सितारगंज में किसानों की पंचायत में राज्य व यूपी के किसान पहुंचेंगे

रुद्रपुर

राज्य व यूपी के किसानों के भूमि समस्याओं समेत एमएसपी की मांग को लेकर 25 मार्च को सितारगंज के मण्डी परिसर में किसानों की महापंचायत होगी। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचकर किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर सीधा संवाद करेंगे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के उत्तराखण्ड, यूपी प्रभारी बलजिंदर सिंह मान ने मंगलवार को मण्डी हाल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारें किसानों को कुचलने में जुटी रहती हैं। खाद, बीज, उर्वरकों के रेट बढ़ते रहते हैं। चीनी के दाम बढ़े हैं लेकिन यूपी व राज्य की सरकार ने गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया। किसानों को उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता है। बलजिंदर सिंह मान ने कहा कि राज्य के तराई क्षेत्र, यूपी में चार पीड़ियां अपनी पुरखों की काबिज भूमि में खेती कर रहे हैं। सरकारें चुनाव में भूमिधरी अधिकार देने के आश्वासन देती रही। लेकिन अब सरकारें उजाड़ने की धमकियां देती रहती हैं। किसान पंचायत समस्यायें प्रमुखता से उठेंगी। यहां योगेंद्र यादव, गुरसाहब सिंह, जितेंद्र कुमार, जसविंदर सिंह जस्सा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *