पहली छिपाकर दूसरी शादी करने के आरोपी पर केस

देहरादून। पहली पत्नी से तलाक लिए बिना झूठी जानकारी देकर दूसरी शादी करने के आरोप में महिला ने केस दर्ज कराया। महिला का आरोप ससुराल पक्ष पर मारपीट कर संपत्ति हड़पने का भी है। चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नीरज कुमारी पत्नी मनोज कुमार पुत्री नेत्रपाल सिंह निवासी गुरु रोड पटेल नगर का कहना है कि उनका 2015 में अपने पति से तलाक हो चुका था। वर्ष 2016 में रिश्ते के मामा ने मनोज कुमार पुत्र जगबीर सिंह निवासी शांतिपुरम, बिलारी मुरादाबाद से मिलवाया। मनोज कुमार और उसके परिवारजनों ने कहा कि मनोज का तलाक हो चुका है। सहमति के बाद 26 अप्रैल 2016 को मनोज कुमार के साथ विवाह हो गया। ससुराल मुरादाबाद भी गई। इसके बाद पति के साथ गुरु रोड, देहरादून में किराये पर रहने लगी। विवाह के बाद दो बेटियां हुई। आठ दिसंबर 2021 को पति मनोज कुमार का एक सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया। इलाज के बाद पति पूरी तरह से ठीक नहीं हुए। एक जनवरी 2022 को पति व बच्चों के साथ ससुराल बिलारी मुरादाबाद चली गई। मार्च-2022 में बिलारी में पता चला कि, पति शादीशुदा है। उनका तलाक नहीं हुआ है। इस बारे में पति और ससुराल पक्ष से पूछा तो उन्होंने गाली गलौच करते हुए घर से जाने की बात कहते हुए अभद्रता की और दोनों बच्चियों को मारने की धमकी भी दी। बताया कि उनके पति के नाम की सभी जमीन मुरादाबाद में स्थित है उसको सास ने वसीयत के माध्यम से पति के बीमार होने का फायदा उठाते हुए अपने नाम करवा ली। आरोप है कि सास शारदा देवी, देवर सुमित व अमित और तहेरे ससुर सूरज सिंह ने मिलकर गालिया दी और मारपीट करते हुए गला दबाने का प्रयास किया। मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया। पटेलनगर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *