खुखरी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। वसंत विहार थाना पुलिस ने खुखरी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। वसंत विहार थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि हरबंशवाला में दबिश देकर मुबारक हुसैन (27) निवासी सत्तोवाली घाटी और महमूद खान निवासी शास्त्रीनगर, सीमाद्वार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से खुखरी मिलने पर उनके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों अपराधिक वारदात करने की फिराक में निकले थे।