हरगढ़ में पाती मेले में उमड़े श्रद्धालु
चमोली। प्रखंड़ के हरगढ़ गांव में नंदा अष्टमी पर आयोजित होने वाला पारंपरिक पाती मेला संपन्न हो गया। मेले में बड़ी संख्या में मेलार्थी उपस्थित रहे। तीन दिवसीय पाती मेले के प्रथम दिन भूमिया व भैरव देवता की पूजा अर्चना व बेडू धुनाल हुआ वही नंदा सप्तमी के दिन भित्तल पाती व शनिवार नंदा अष्टमी को पाती मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे।