चंबा में रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
नई टिहरी। नगर पालिका चंबा की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत बीते 15 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक पालिका क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पालिका क्षेत्र के लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूर्ण रुप से बंद करने की अपील के साथ नगर में स्वच्छता रैली निकाली गई। जागरुकता रैली में राबाइंका चंबा, स्वामी विवेकानंद स्कूल, मॉर्डन स्कालर्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं प्रतिभाग किया, रैली समापन के बाद छात्रों ने मुख्य चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जागरुक किया। पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला ने कहा कि पालिका की ओर से समय समय पर नगर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाता रहा है, उन्होंने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूर्ण रुप से बंद करने की अपील की। मौके पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सोमवारी लाल सकलानी, ईओ यूडी तिवारी, सभासद रघुवीर रावत, विजय लक्ष्मी चौळान, सुनैना शाह, शक्ति जोशी,राजवीर पंवार, कृष्ण प्रसाद सेमवाल, ओमप्रकाश तिवाड़ी, गबर बिष्ट,पवन सेमवाल, हरीशमणि, सीमा, प्रमिला, अनुज, शरद पुंडीर, मोहित भंडारी, पंकज नेगी, किरन खंडूरी, बिजेंद्र रावत, मनीष सलानी, पंकज जोशी आदि शामिल थे।