सीएम से की गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी परिसर सौंपने की मांग
देहरादून
उत्तराखंड सिख को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर हरिद्वार में गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी परिसर को सिख समाज को सौंपने की मांग की। सीएम को सिख समाज की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। कमेटी अध्यक्ष गुरदीप सिंह सहोता ने बताया कि गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी समेत नौ सूत्रीय मांग पत्र सीएम को सौंपा गया। इसमें राज्यपोषित योजना अल्पसंख्यक विकास निधि के वार्षिक बजट चार करोड़ रुपये का लाभ न मिलना, गुरु तेग बहादुर के चार सौ साला प्रकाश पर्व का संज्ञान लेते हुए चार सौ लाख की सम्पूर्ण निधि की धनराशि राज्य में निवास करने वाले जरूरतमंद सिख छात्रों को आवंटित करने, अल्पसंख्यक विकास निधि का नाम बदलकर श्री गुरु तेग बहादुर स्मृति कोष रखने, देहरादून व हरिद्वार में अल्पसंख्यक सिख विद्यालयों की मान्यता के 10-12 सालों से लंबित प्रकरण हल करने, डीएम ऊधमसिंहनगर के तहत संत केसर सिंह स्मृति कोष को राज्यस्तरीय योजना बनाकर सभी बीपीएल सिख परिवारों को इसका लाभ देने, गुरुद्वारा संत सागर बोली साहिब ग्राम गैंडीखाता हरिद्वार की भूमि प्रकरण का निस्तारण, अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में उपनिदेशक स्तर के पद पर सिख अधिकारी की तैनाती करने, राज्य की भाजपा इकाई में सिख प्रकोष्ठ का गठन करने, राजकीय विद्यालयों में पंजाबी शिक्षकों की भर्ती करने की दिशा में कार्रवाई की मांग की गई है। सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को उचित आश्वासन दिया।