सिडकुल क्षेत्र में सात शांतिभंग में गिरफ्तार
हरिद्वार
सिडकुल थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम को किसी बात को लेकर आपस में झगड़ रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। सिडकुल थाना एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि किसी बात को लेकर कुछ लोग सार्वजनिक स्थल पर झगड़ रहे थे। जिनको आसपास के लोगों समेत राहगिरों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन नहीं मानने पर लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़ रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन झगड़ रहे लोग पुलिस की मौजूदगी में ही आपस में झगड़ना जारी रखा। जिस पर पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रवि शंकर पुत्र कृष्णा शर्मा निवासी फेस-2 कृष्णा बिहार रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार, बलकार पुत्र जयपाल निवासी ग्राम टाण्डा औरंगावाद थाना सिडकुल हरिद्वार, बेलम सिंह पुत्र नकली सिंह निवासी ग्राम टाण्डा औरंगाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार, नवनीत पुत्र पूरण सिंह निवासी उपरोक्त, विक्की पुत्र मांगेराम, अक्षय पुत्र बबलू और बबलू पुत्र महावीर निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग में चालान कर दिया।