समय से पहले सरकारी अस्पताल बन्द होने का मरीजों ने लगाया आरोप

 

दुद्धी/सोनभद्र

दुद्धी सरकारी अस्पताल में इलाज के पहुँचे दर्जनों मरीजों ने समय से पहले ओ पी डी बन्द होने का आरोप लगाया है।दुद्धी सरकारी अस्पताल में पहुँचे टेढ़ा गांव निवासी बृज किशोर व पकरी गांव निवासी अयोध्या ने बताया कि हमलोग शुक्रवार को अपराह्न करीब 1 बजकर 27 मिनट पर सरकारी अस्पताल पहुचे तो वहां पर्ची काउंटर बन्द मिला।हमलोगों ने आसपास मौजूद कर्मचारियों से पता किए तो पता चला कि पर्ची काटना बंद हो गई है जबकि मौजूद डॉक्टर ने कहा कि पर्ची कटवाकर आइए जबकि पर्ची काउंटर बन्द था।समय से पहले पर्ची काउंटर बन्द होने से करीब दर्जन भर मरीज बगैर इलाज के ही वापस लौट गए। समय से पहले ओ पी डी बन्द होने को लेकर बृज किशोर ने सेलफोन से सी एम ओ को अवगत कराया।

शुक्रवार को ओ पी डी बन्द होने से बिना इलाज के लौटने वालों में बृज किशोर निवासी टेढ़ा, अयोध्या निवासी पकरी,इंद्रदेव व अमित निवासी दिघुल,रुनिया निवासी बोम,आरती निवासी फुलवार,चन्द्रमणि निवासी कचनरवा तथा कविता निवासी दुमहान सहित अन्य शामिल रहे। इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरु प्रसाद मौर्य से सेलफोन पर सम्पर्क किया गया लेकिन फोन नही लगने के कारण उनका पक्ष नही लिया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *