युवक को तीन महीने के लिये किया जिला बदर
काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक युवक पर गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्रवाई की है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुडिया पिस्तौर निवासी रजत बच्चा को तीन माह के लिए जिला बदर करने की कार्रवाई की है। बताया कि पुलिस ने रजत को दोराहा बॉर्डर से उत्तर प्रदेश की सीमा में भेज दिया है।