डीसीपी ने वायरलेस सेट पर दी थी थाना प्रभारी को गाली
कानपुर
अनुशासनहीनता पर कानपुर कमिश्नरेट के डीसीपी (पूर्वी) आईपीएस अनूप कुमार पर मुख्यमंत्री ने सीधे कार्रवाई करते हुए डीजीपी ऑफिस से अटैच कर दिया है। अनुशासनहीनता पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। लगातार अधीनस्थ पुलिस कर्मियों से अभद्रता और बदसलूकी की शिकायत सामने आ रही थी। पुलिस कमिश्नर कानपुर की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने एसीएस होम और डीजीपी को तलब करके सीधे आईपीएस पर कार्रवाई की है।
अनुशासनहीनता पर नपे आईपीएस अनूप सिंह,पुलिस महकमे का बिगड़ रहा था माहौल
जाजमऊ चौकी इंचार्ज ने प्रताड़ित होकर वीआरएस के लिए लिखी थी चिट्ठी
चकेरी में बीती 23 अगस्त की रात को कार के अंदर एक ड्राइवर का शव मिला था। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस दौरान डीसीपी ईस्ट अनूप कुमार सिंह ने चकेरी थाना प्रभारी अमित तोमर को वायरलेस सेट पर ही मां की गाली दी थी। इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले जाजमऊ के चौकी इंचार्ज रहे एसआई मनोज पांडेय से भी डीसीपी ईस्ट ने जमकर गाली-गलौज और अभद्रता की थी। इससे आहत होकर चौकी इंचार्ज ने उनकी हरकतों का हवाला देते हुए नौकरी से वीआरएस के लिए चिट्ठी लिख दी थी। यह भी चर्चा है कि डीसीपी ईस्ट शाम होने के बाद नशे में होकर
कानपुर कमिश्नरेट के थानेदारों में फैल रहा था असंतोष
पुलिस कर्मियों से अभद्रता आम बात होती जा रही थी। एक के बाद एक मामले सामने आने पर कानपुर कमिश्नरेट के थानेदारों में असंतोष फैल रहा था। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मामले का संज्ञान लेते हुए शिकायत की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका संज्ञान लेते हुए डीजीपी मुकुल गोयल और एसीएस होम अवनीश अवस्थी को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सीधे कार्रवाई का आदेश दिया। डीजीपी ने शुक्रवार को आईपीएस अनूप सिंह पर कार्रवाई करते हुए डीजीपी ऑफिस (पुलिस मुख्यालय) से अटैच कर दिया है।