लोडर मैक्स में डीसीएम ने मारी टक्कर,रामलीला के दो कलाकारों की मौत,12 घायल
फिरोजाबाद,
शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित डीसीएम ने लोडर मैक्स गाड़ी को टक्कर मार दी.हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 10-12 लोग घायल है जिन्हें शिकोहाबाद और सिरसागंज के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे के शिकार सभी लोग रामलीला की मंडली में काम करते है जो गोवर्धन से सिरसागंज इलाके के एक गांव में जा रहे थे
घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र में करहल चौराहे के समीप हुयी.मथुरा जनपद के गोवर्धन निवासी कुछ लोग रामलीला का मंचन करते है.यह सभी 14-15 लोग एक मैक्स में सवार होकर समान के साथ सिरसागंज थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव जा रहे थे जहां एक रामलीला का मंचन होना था.यह सभी लोग रास्ते मे गांव का पता पूछ रहे थे इसी दौरान एक अनियंत्रित डीसीएम ने इनकी मैक्स गाड़ी को टक्कर मार दी.हादसे से हडक़ंप मच गया और चीखपुकार मच गयी.स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी.मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना के शिकार सभी लोगों को इलाज के लिए फिऱोज़ाबाद के जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.मृतकों के नाम कन्हैया और मोहन सिंह है.अन्य घायलों का इलाज जारी है.थाना पुलिस की ओर से बताया गया है कि डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है