जसपुर में आईएएस को सम्मानित किया
काशीपुर। लायंस क्लब ग्रेटर ने सम्मान समारोह आयोजित कर यूपीएससी परीक्षा में 20वीं रैंक लाने वाले अर्पित चौहान और उनके माता-पिता अनीता चौहान, बलकरण सिंह चौहान को सम्मानित किया। परिणय वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सुशांत बिश्नोई, अमित गर्ग, अवलोक जैन, राजाराम राजपूत, तरुण गहलोत, तरुण बंसल, सुरेंद्र अरोरा, संजय गर्ग, अंकुर बंसल, डॉ. धीरेंद्र गहलोत, डॉ. आशु सिंघल, डॉ. अजय गर्ग, शोभित गर्ग, कपिल राजन अग्रवाल, मनोज चौहान, हरिओम अरोरा आदि मौजूद रहे।