ज्वालापुर से बुजुर्ग समेत दो लापता
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली के अलग-अलग क्षेत्रों से बुजुर्ग सहित दो व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, रजनी निवासी गली नंबर ए-9 सुभाष नगर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके आनंदमणि गौनियाल निवासी ग्राम गवाणी चौबट्टा खाल जिला पौड़ी गढ़वाल घर पर आए थे। इसके बाद वह वापस जाने की बात कहकर निकले थे। लेकिन न गांव पहुंचे और न वापस यहां लौटे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। दूसरी तरफ अरविंद त्यागी निवासी शास्त्रीनगर ने शिकायत देकर बताया कि उनके पिता शुगन चंद त्यागी (92 वर्ष) घर से घूमने की बात कहकर निकले थे। लेकिन फिर वापस लौटकर नहीं आए। सभी जगहों पर तलाश की। मगर कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एसआई महिपाल सिंह को जांच सौंपी गई है।