जिला अस्पताल के मोर्चरी की दीवार ढही
हरिद्वार। देर रात से हो रही बारिश के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी की दीवार भी ढह गई। दीवार पिछले काफी जर्जर हालत में थी। जिला अस्पताल के निकट चल रहे दो सौ बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य भी इस मोर्चरी के चलते बाधित हो रहा था। जिसको लेकर अस्पताल को बनाने वाली कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने प्रमुख अधीक्षक को पत्र भी लिखा था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को मोर्चरी की दीवार का पिछला हिस्सा गिर गया।