स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
कोटद्वार। विश्व हिन्दू परिषद की कोटद्वार शाखा द्वारा मंगलवार को परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय बारातघर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री अजय कुमार, क्षेत्र सेवा प्रमुख गगन कुमार एवं जिला अध्यक्ष लोकपाल रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अजय कुमार ने विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के उद्देश्य व समाज में परिषद के सेवा कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। साथ ही लोगों को अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में परिषद के कारसेवकों के बलिदान के संबध में भी जानकारी दी गयी। जिला मंत्री सचिन नेगी ने परिषद के गौ रक्षा आयाम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र मे चल रहे गौ सेवा के कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री कुलदीप, जिला सह मंत्री अंकित नेगी, जिला कोषाध्यक्ष आदर्श रावत, जिला संयोजक बजरंग दल मनोज शाह और जिला सयोंजिका मातृशक्ति रेखा रावत सहित परिषद के अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।