लाखों के माल के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

विकासनगर

थाना सेलाकुई और कोतवाली नगर देहरादून में दो बंद घरों में हुई चोरियों का खुलासा सेलाकुई पुलिस ने कर दिया है। सेलाकुई थाना पुलिस ने चोरी के दोनों मामलों में बाइक सवार एक आरोपी को कुल्हाल धौलातप्पड़ मार्ग से गिरफ्तार किया है। जबकि बाइक में सवार दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने चोरी के दस लाख रुपये से अधिक के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा तरमीम कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। जबकि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 29 अक्तूबर को सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र बुद्धि सिंह निवासी तिलक विहार निगम रोड थाना सेलाकुई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 दिसंबर को घर में ताला लगाकर वह कुछ दिनों के लिए अपनी रिश्तेदारी में गया था। जब वापस आए तो देखा कि चोर उनके घर का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी और लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस की टीम गठित की। सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के साथ ही पुलिस ने जेल से छूटे आरोपियों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की धरपकड़ कर पूछताछ की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को विकासनगर क्षेत्र में कुल्हाल-धौलातप्पड़ जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। जिसमें एक आरोपी मौके से फरार हो गया। जबकि एक पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी बंटी शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी अजीवाला बस्ती थाना पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फरार आरोपी का नाम जितेंद्र शर्मा पुत्र करनैल सिंह निवासी शाहजादपुर जिला नारायण गढ़ हरियाणा हाल निवासी अजीवाला बस्ती थाना पांवटा साहिब हिमाचल चोरी में उसके साथ शामिल रहा। आरोपी ने बताया कि उसने व उसकी बुआ के लड़के जितेंद्र शर्मा ने साथ मिलकर देहरादून में सुभाष वर्मा पुत्र नत्थीलाल वर्मा निवासी पांच तिलक रोड कोतवाली नगर देहरादून व सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र बुद्धि सिंह निवासी तिलक विहार निगम रोड थाना सेलाकुई के घर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सेलाकुई से चुराए गए सोने का एक हार, सोने का एक मंगलसूत्र, नाक की नथ, एक जोड़ी बाली, तीन जोड़ी पायजेब बरामद की। यही नहीं आरोपी से नगर कोतवाली क्षेत्र देहरादून में की गई चोरी का माल भी बरामद हुआ। आरोपी से एक बड़ा सोने का हार, एक मंगलसूत्र, एक नथ, एक जोड़ी बाली, तीन जोड़ी चांदी की पायजेब बरामद की। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। फरार आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआई रतनसिंह बिष्ट, राहुल ठाकुर, कांस्टेबल फरमान अली, सोहन कुमार, बृजेश रावत शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *