शिक्षक के घर से चोरी करने वाला युवक जेवरात के साथ धरा
विकासनगर
थाना सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षक के घर में हुई डेढ़ लाख रुपये की नगदी और लाखों रुपये के जेवरात चोरी की वारदात का थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने करीब सात लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर दिए हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा तरमीम कर कोर्ट में पेश किया। जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। 28 अक्तूबर को बसंत कुमार पुत्र सेतपाल निवासी जस्सोवाला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सहसपुर चौक पर उसकी दुकान है। घर में उसकी बुजुर्ग सास व पत्नी रहती है। शिक्षक ससुर की कुछ समय पहले ही मौत हो गई थी। बताया कि वारदात के दिन वह गन्ने के खेत में काम करने गया था। बताया कि पत्नी दुकान में थी। दिन में उसकी सास दुकान में सामान लेने गई। जब घर में लौटी तो एक युवक उसके घर में बैठा था। सास ने पूछताछ की तो बताया कि उसके परिजन उसे मार रहे हैं। वह घर से बचने को भागा है। लेकिन रास्ता पता नहीं, गांव से बाहर जाने का रास्ता पूछकर भाग निकला। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया। आरोपी मुहम्मद इजहार पुत्र गुलशेर निवासी उस्मानपुर छरबा सहसपुर थाना सहसपुर की निशानदेही पर पुलिस ने उसके कब्जे से एक किट्टी सेट, सोने का मंगलसूत्र, सोने की दो अंगूठी लेडिज, सोने की दो अंगूठी जैंटस, सोने की दो जोड़ी बाली, दो बाली सोने की छोटी, चांदी की दो कडुलियां, चोरी के रुपयों से खरीदा स्मार्ट फोन, सात सौ रुपये की नगदी बरामद की। आरोपी के खिलाफ सहसपुर थाने में चोरी का मामला पहले भी दर्ज है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसएसआई प्रमोद कुमार, एसआई ओमवीर सिंह, कांस्टेबल नरेंद्र पंत, संदीप, श्रीकांत, नवीन कोहली, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।