अनुसूचित जाति के शिक्षित बेरोजगारों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। श्री गंगा सेवा समिति द्वारा ग्राम कोट्यूड़ा पाटिया में अनुसूचित जाति के शिक्षित बेरोजगारों व युवकों को आजीविका अवसर प्रोत्साहन हेतु हाउस वायरिंग ट्रेनिंग बहुद्देशीय वित्त निगम के सहयोग से प्रदान की जा रही है। ट्रेनिंग का उद्घाटन भायुमो मण्डल अध्यक्ष सोहन कुमार व ग्राम प्रधान भुवन चन्द्र आर्या द्वारा किया गया। संस्था के अघ्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुस्युनी ने बताया कि यह ट्रेनिंग अनुसूचित जाति के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को निशुल्क प्रदान की जा रही है। ट्रेनिंग का उद्देश्य है कि प्रशिक्षणार्थियों अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें या कम्पनियों में रोजगार प्राप्त कर एक अच्छी आय प्राप्त कर सकें। जिसके लिए संस्था द्वारा उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। सोहन कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए अच्छी पहल की जा रही है व ग्राम प्रधान कोट्यूड़ा भुवन चन्द्र आर्या ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हाउस वायर ट्रेनिंग प्राप्त कर शिक्षित युवा रोजगार से जुड़ेंगे व क्षेत्र में पलायन भी कम होगा। ट्रेनर रविन्द्र सिंह ने बताया प्रशिक्षार्थियों को नवीनतम तकनीक के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सचिन आर्या, सौरभ आर्या, संतोष कुमार, पंकज कुमार, दिनेश राम, सूरज राम, मनोज कुमार, रोहित कुमार, हिमांशु आर्या, अक्षय कुमार, गौरव कुमार, मोहित कुमार, सुन्दर राम पवन राम, दिनेश राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *