सड़कों के गड्ढे भरने को लेकर आज से धरना प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम के अंतर्गत श्रीनगर के आंतरिक मार्गों पर सड़कों की बदतर स्थिति व जगह-जगह पड़े गड्ढों को भरने के लिए प्रगतिशील जनमंच की ओर से रविवार से पीपलचौरी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जनमंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहा कि पूर्व में एसडीएम श्रीनगर की ओर से 5 जून तक उक्त मांग पर अमल किए जाने का आश्वासन दिया गया था, बावजूद आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने नगर क्षेत्र में नालियों के ऊपर रखी निर्माण सामग्री हटवाए जाने व ठेलियों, दुपहिया व चौपहिया वाहनों को व्यवस्थित तरीके से लगवाए जाने सहित लोगों के आवासीय भवनों की छतों से सीधे सड़कों पर गिरने वाले पानी से निजात दिलाने के लिए भवन स्वामियों को डाउन पाइप लगाने के लिए निर्देशित किए जाने की मांग भी की है।