उदय कॉलोनी में हुई लाखों की चोरी का खुलासा
रुद्रपुर। पुलिस ने 18 अप्रैल को उदय कॉलोनी कंजाबाग में हुई सोने के जेवरात और बर्तनों की चोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने जेवरात सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में तीन आरोपियों में से एक आरोपी बीस हजार की नगदी के साथ पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। अब भी एक आरोपी फरार चल रहा है। सीओ वीर सिंह ने शनिवार को कोतवाली में मामले का खुलासा किया। बताया कि सुरेश जोशी निवासी उदय कॉलोनी कंजाबाग ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। इसके अतिरिक्त खटीमा, सितारगंज, किच्छा, पुलभट्टा, बरेली, पीलीभीत आदि स्थानों पर दबिशें दी गईं। मामले की जांच के बाद नई बस्ती इस्लामनगर खटीमा निवासी आरोपी फैय्याज उर्फ कल्लू को करीब साढ़े चार लाख के जेवरात के साथ रेलवे स्टेशन खटीमा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया।