जून तक वित्तीय घाटा वार्षिक अनुमान के 18.2 प्रतिशत तक
नयी दिल्ली
चालू वित्त वर्ष में जून महीने तक सरकार का वित्तीय घाटा 2.74 लाख करोड़ रुपए रहा है जो पूरे वर्ष के बजट अनुमान का 18.2 प्रतिशत है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार सरकार की कुल राजस्व प्राप्ति 5.47 लाख करोड़ रुपए रहा जबकि व्यय 821644 करोड़ रुपए रहा है।
इस तरह से सरकार का वित्तीय घाटा 2.74 लाख करोड़ रुपए रहा है।