गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर किया श्रमदान
सुलतानपुर
गोमती मित्र मंडल द्वारा हर रविवार होने वाला साप्ताहिक श्रमदान गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर उन्हें वंदन नमन करते हुए श्री सीता कुंड धाम पर सम्पन्न किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने उपस्थित गोमती मित्रों को गुरु गोविंद सिंह जी के बारे में विस्तार से बताते हुए नमन किया। भारत सरकार द्वारा हर वर्ष 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाने के निर्णय का मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने स्वागत किया। श्रमदान भीषण सर्दी में दो घंटे तक चलने के बाद समाप्त किया गया। गोमती मित्र अजय प्रताप सिंह, मुन्ना सोनी,सेनजीत कसौधन दाऊ,राम क्विंचल मौर्य, आयुष, आभास शर्मा, प्रांजल, अरुण, अभय आदि उपस्थित रहे।