गढ़वाल विवि में वित्त विभाग की कार्यशाला 5 से
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के वित्त विभाग की ओर से 5 सितंबर से दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। विवि के वित्त अधिकारी प्रो. एनएस पंवार ने बताया कि बिड़ला परिसर स्थित एसीएल सभागार में 5 और 6 सितंबर को सामान्य वित्तीय नियमावली और लेखा संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में सीनियर ऑडिट ऑफीसर लखनऊ प्रयागराज बीएस चंदेल बतोर मुख्य वक्ता शिरकत करेंगे। उन्होंने सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, परियोजना अन्वेषकों सहित लेखा कार्य के कार्यरत कर्मचारियों को कार्यशाला में प्रतिभाग करने को कहा है।