हरिद्वार जेल में स्थापित की जाएगी मशरूम यूनिट: दिव्या रावत
हरिद्वार। उत्तराखंड की मशरूम ब्रैंड अंबेस्डर दिव्या रावत ने हरिद्वार जेल में कैदियों को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग दी। उन्होंने कहा कि जेल में मशरूम की यूनिट लगाने का कार्य शुरू हो गया और मेरे द्वारा सभी को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया, यह स्वरोजगार की पहल समाज मे एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश है और समाज सुधार में मील का पत्थर साबित होगी। जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और जेल से छूटने के बाद अच्छे नागरिक साबित होंगे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने मशरूम लेडी दिव्या रावत के कार्यों की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया।