फ्लॉप शो साबित हुआ सीएम का कार्यक्रम: भट्ट
नई टिहरी(आरएनएस)। कांग्रेसियों ने सीएम धामी के बीते मंगलवार के कार्यक्रम को फ्लॉप शो बताया। कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शांति भट्ट ने कहा कि सीएम धामी का कार्यक्रम थोथा चना बाजे घना जैसा रहा। कार्यक्रम से जहां दूर-दराज से लाई गई महिलाओं को बाद में बेसहाराओं की तरह छोड़कर परेशान करने का काम किया गया, वहीं कार्यक्रम पर करोड़ो रूपया पानी की तरह बहाने के बाद भी जनपद टिहरी को एक धेले का फायदा नहीं हुआ है। कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शाति प्रसाद भट्ट और जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। संयुक्त रूप से कहा कि जिस पीआईसी के मैदान में सीएम की सभा थी। उससे चंद कदम पर बदहाल जिला अस्पताल मौजूद रहे। जहां पर डाक्टरों की भारी कमी से अस्पताल मात्र रैफर सेंटर बनकर रह गया है। सता पक्ष को अस्पताल की बदहाली की याद नहीं आई। सीएम ने इस अस्पताल के कुछ नहीं कहा। 415 करोड़ की योजनाओं में पुरानी व जिले की ग्रामीण क्षेत्र की उन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ। मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, ज्याति प्रसाद भट्ट, मुशर्रफ अली, मुर्तजा बेग, देवेंद्र नौडियाल, विजय पाल रावत, नवीन आदि शामिल रहे।