अवैध वसूली के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, ट्रामा सेन्टर में मौत
लखनऊ
। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 8 में लगने वाली दुकानों से अवैध वसूली के विवाद में,एक युवक को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया,और उसे मरणासन्न हालत में छोडक़र भाग निकले,सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एपेक्स ट्रामा सेन्टर में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई,पुलिस ने जानलेवा हमले की धाराओं में दर्ज मुकदमे में बढ़ोत्तरी करते हुए हत्या की धाराओं में दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उर्मिला यादव, पत्नी स्व कमल चंद्र यादव,अपने बड़े बेटे रोहित यादव और बहू पूनम यादव छोटे बेटे मोहित के साथ सेक्टर 7 चिरैयाबाग गांव में रहती हैं। उर्मिला यादव के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे रोहित यादव के मोबाइल पर फोन आया कि कुछ लोग बाजार में अवैध वसूली के लिए दुकानदारों से अभद्रता कर रहे हैं,इसी के बाद रोहित सेक्टर 8 बाजार चला गया था, जहां पहले से मौजूद सचिन यादव, शिव कुमार,निवासी रेवतापुर,पीजीआई, से विवाद शुरू हो गया,आरोप है कि सचिन, शिव कुमार और 5 अज्ञात लोगों ने रोहित यादव को लाठी डंडों और धारदार हथियारों से जमकर मारा और लोगों के जुटने पर भाग निकले थे। जिसे पीजीआई कोतवाली ने अस्पताल में भर्ती कराया था,उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। रोहित की नवंबर 2021 में पूनम यादव निवासी मल्हौर से विवाह हुआ था। मृतक समाजवादी पार्टी व्यापार सभा का सचिव मनोनीत था।