चल्थी पुल के पास कार दुघर्टनाग्रस्त
चम्पावत। चल्थी पुल के समीप एनएच में ढलान पर एक कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई। सुबह के समय वाहन संख्या यूके 04 एडी 3472 लोहाघाट की तरफ जा रही थी। कीचड़ और मलबा होने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और पत्थर से जा टकराई। जिसमें कार में सवार महिला चालक बाल-बाल बच गए। दुघर्टना में कार का बंपर और इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। कार पीजी कॉलेज लोहाघाट के असिस्टेंट प्रोफेसर की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला को हल्की चोट आई।