बच्चों को किया सम्मानित
चम्पावत। वार्ड नं तीन के प्राइमरी पाठशाला में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बच्चों को सम्मानित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री गोविंदी मेहता ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र से शिक्षित होकर इन बालिकाओं ने अपनी अगली कक्षाओं में अच्छे नंबरों से सफलता प्राप्त कर इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। इस दौरान बच्चों को वस्त्र और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। यहां प्रधानाध्यापक नीरज पंत, सुभाष सामंत, नवेंद्र दरियाल, प्रकाश यादव, कमला देवी, निशा जहीर, प्रियंका राणा, भगवती देवी, मिथिलेश आदि रहे।