बृहद पौधरोपण अभियान चलाया

विकासनगर। क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट सोसायटी समिति की ओर से सोमवार को पछवादून के श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, सहसपुर व थाना सहसपुर में बृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। अभियानमें विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक फलदार, छायादार पौधे रोपे गए। सर्वप्रथम समिति ने थाना सहसपुर पहुंचकर वहां पर आंवला और एक सिल्वर ओक का पौधा लगाया। थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा समिति का आभार व्यक्त किया गया और दोनों लगाए गए पौधों को बचाने का संकल्प लिया गया। उसके उपरांत समिति द्वारा श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, सहसपुर में बृहद पौधरोपण किया गया। विद्यालय प्रशासन ने भी लगाए गए पौधों की देखभाल करने और उन्हें बचाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष राम कपूर, रंदीप अहलूवालिया, शम्भू शुक्ला, रविंद्र सैनी, सनी कुमार सोनिया, हर्षवर्धन, प्रदीप रावत, गगन चावला, राजेश बाली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *