प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई नए लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता

 

लखनऊ,

आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनावों को लेकर सदस्यता अभियान को भी तेज कर दिया है। इस कड़ी में रविवार को बड़ी संख्या में लोग पार्टी सदस्यता लेने के लिए आप कार्यालया पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेस के साथ प्रसपा सैनिक प्रकोष्ठ के कई लोगों और डॉक्टरों ने भी बड़ी संख्या में आप की सदस्यता ग्रहण की। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी से जुडऩे वालों को प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी नए सदस्य दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े हैं। गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में सदस्यता लेने वालों में कई जिलों के लोग शामिल रहे। कांग्रेस पार्टी के गौतमबुद्ध नगर से व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, लखनऊ से डॉ अनूप कुमार, प्रसपा के अल्पसंख्य प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव सैयद साबिर अली, प्रसपा पूर्व प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद इरफान,प्रसपा सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी इंद्र प्रकाश, पूर्व जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ सुनीता देवी, पूर्व नगर सचिव सैनिक प्रकोष्ठ आशीष कुमार, जिला सचिव अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ विशाल अलवासिस, लेफ्टिनेंट रमेश कुमार, सुनील सिंह, मोहित शुक्ला, रोहित कुमार, राजेन्द्र सिंह, अक्षय करोलिया, पवन शर्मा, शिव करन सिंह, सत्यम सिंह, डॉ अतुल कुमार, डॉ दीपक वर्मा, महेश, डॉ रमजान, सवितेन्द्र, डॉ इश्तियाक खान, डॉ अवसर अहमद ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिनेश सिंह पटेल,डॉ एसपी पांडे, रितु अग्रवाल डॉ ज्ञान प्रकाश,नूर सिद्दीकी तथा कैंट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार भी कार्यक्रम में शामिल रहे ।

00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *