घनसाली में हुआ वृहद विधिक एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

नई टिहरी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से घनसाली में वृहद विधिक एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को विधिक जानकारी के साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। रविवार को ब्लॉक सभागार घनसाली में आयोजित वृहद विधिक एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ जिला जज योगेश कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि विधिक प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से लोगों को सरकार की विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी मिल सके। कहा कि, पैरा लीगल वालियन्टर के माध्यम से अगर समस्या का समाधान नहीं हो पाता तो, उसका समाधान करने के लिए विधिक शिविर में शिकायत दर्ज कराकर उनका समाधान का प्रयास किया जाएगा। जिससे सभी को सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ मिल सके। उन्होंने साइबर क्राइम से सभी को बचने व सजे प्रति जागरूक होने की सलाह दी। इस मौके पर राजस्व विभाग, पुलिस, कृषि विभाग, स्वास्थ्य, समाज कल्याण विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 20 शिकायतें दर्ज हुई। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाते हुए लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में कुटुंब न्यायाधीश प्रफीप कुमार, सीजेएम विनोद कुमार वर्मन, सीनियर जज सिविल डिवीजन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव आलोक राम त्रिपाठी, एसडीएम शैलेन्द्र नेगी, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश पांडेय, सचिव महेंद्र बिष्ट, एडवोकेट लोकेंद्र जोशी, सुशील देव सुरीरा, बीना सजवाण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *