छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर दिया प्रशिक्षण
ललितपुर
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा योजना 2022- 23 हेतु प्रशिक्षण का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर में किया गया। प्रशिक्षण में मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र झांसी संदर्भदाता ललित कुमार सिंह ने परीक्षार्थियों को ओ.एम.आर. सीट परिपूर्ण करना एवं प्रश्न पुस्तिका में प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा योजना में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण के दौरान सहायक अध्यापक महेश कुमार, सहायक अध्यापक श्रीकांत खरे, सहायक अध्यापक प्रियंका शिवहरे, सहायक अध्यापक सावित्री पटेल, प्रवक्ता अंकित शुक्ला ने छात्रों को प्रशिक्षण दिया।