राम नाम का जाप आनंद से परमानंद की यात्रा कराने वाला: बापू
ललितपुर
रामलीला हनुमान जयन्ती महोत्सव समिति द्वारा आयोजित राम कथा तुवन मन्दिर प्राँगण में 17 अप्रैल से पुष्प मुरारी बापू के मुखार बिन्द से स्रोताओं को श्रवण कराई जा रही है जिस में बापू ने आज राम कथा गंगा के समान पावन है। संत पुष्प मुरारी बापू ने कहा कि राम का नाम मंगल करने वाला और अमंगल हरने वाला हैं। राम नाम का जाप हमे आनंद से परमानंद की यात्रा कराने वाला हैं। इससे हमारा मन वाणी और दृष्टि सभी पवित्र हो जाते है। बापू ने कहा कि संत का कार्य लोगो को ईस्वर के बताएं मार्ग पर ले जाना है, उन्हें सत्संग के लिए प्रेरित करना हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश चतुर्वेदी, मंत्री प्रबल सक्सेना, बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामाकांत चौबे, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, राजेश दुबे, जगदीश पाठक, रमेश रावत, रत्नेश तिवारी, चंद्रशेखर राठौर, हरविंदर सलूजा, हरिमोहन चौरसिया, भरत रिछारिया, अवधेश कौशिक, शिव शर्मा, राकेश तामियां, धर्मेंद्र चौबे, मुन्ना त्यागी आदि कथा में उपस्थित रहे।