गौरी वासी जल भराव के गन्दे पानी से निकले को विवश 

सरोजनीनगर ।
राजधानी लखनऊ  स्थित सरोजनीनगर के गौरी बाजार गांव में सोमवार को हल्की बारिश हुई बारिश व जल निकासी के अभाव में  यहां के घरों मे व आने जाने वाली गलियों में गंदा पानी भर गया है । जहाँ जल निकासी व सोमवार की दोपहर हुई हल्की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी । अनेक जगह जलभराव के साथ ही घरों में गंदा पानी भर गया है। गौरी के वासियों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा तालाब की सफाई व  जल निकाली के अभाव के चलते हल्की बारिश में रास्ते व  गालियां तालाब जैसी प्रतीत हो कर जल मगन हो जाती है । नगर निगम द्वारा  काफी दिनों से यहां की गलियों व रास्तों की साफ सफाई नहीं कराने से यहां की जल निकासी बंद हो गई । इस कारण  यहां के निवासियों के घरों व बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया । घरों में रह रहे लोगों के अंदर दहसत  का माहौल बना हुआ है  कि कहीं कोई मकान इस जल भराव के चलते गिरने की चपेट  न आ जाय । यहां वर्षो से तालाब की सफाई नहीं हुई  । वहीं नगर निगम अधिकारी अपने कानों पर हाथ  हाथ लगाए बैठे है । एक साल पहले नगर निगम की ओर से तालाब से जल निकाली के लिए नालेे का आवंटन हुआ था । लेकिन नगर निगम के अधिकारियो  की नज़र नहीं पड़ती है। बावजूद इसके ही एक साल से अधिक समय से नाले का काम ठप पड़ा है ।
गौरी गांव में जल निकासी के अभाव में राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना  पड़ रहा है और आए दिन यहां आने जाने वाले लोगो को रास्ते मे पानी भरा रहने से लोगो को  काफी परेशानी ही रही है । कई बार लोग गिर यहां गिर कर चोटिल भी हो चुके हो चुके है। जिससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।  इस मामले कि शिकायत कई बार आला अधिकारियों को किए जाने के बाद भी सालो से  नाले का काम बंद होने से घरों में पानी भरा रहता है । जिससे यहां के लोगों को  गन्दे पानी से निकलने में विवश है । समय रहते अगर इस ओर ध्यान न दिया गया ती कभी भी कोई संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री , स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ा रहे है , वहीं नगर निगम के आला अधिकारियों ने स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *