गैंगस्टर, बाइक चोर सहित अवैध तमंचों के साथ तीन गिरफ्तार

मथुरा।

जनपद में धारा 144 लागू है। कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाही कर रही है। चैकिंग और धरपकड के दौरान पुलिस अवैध हथियार भी बरामद कर रही है। शनिवार को पुलिस ने आनलाइन अवैध हथियार बचेने वालों को पकडा था। सोमवार को तीन लोगांे को पुलिस ने दबोचा है जिनके पास से 315 वोर के तीन तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। .
थाना शेरगढ पुलिस ने गैंगस्टर जगवीर उर्फ मिठुआ निवासी रामपुर थाना शेरगढ को रामपुर से उझानी रोड पर श्रीजी भट्टे से करीब 50 कदम पहले गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
वहीं थाना बरसाना पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना आजादपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को गोवर्धन नाला से कमई करहला जाने वाले रोड नाला पटरी से ओमप्रकाश पुत्र लच्छीराम निवासी गिडोह थाना कोसीकला को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल  हीरो होंडा स्पलेंडर तथा एक तमंचा 315 वोर व दो जिन्दा कारतूस 315 वोर बरामद किए हैं।
वहीं थाना नौहझील पुलिस ने नारायन सिहा उर्फ नीतू पुत्र होडल सिहा निवासी मुद्दीनपुर थाना सुरीर कसे एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *