कमेटी के अध्यक्ष ने वैक्सीनेशन टीम के कार्यो की सराहना, जताया आभार
लखनऊ
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से तत्वावधान में चल रहे ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में शनिवार को 18 प्लस और 45 प्लस को मिलाकर 1025 लोगों को वैक्सीन लगाई गई ।बताया कि गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में अब तक 26 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया गया । यह जानकारी कमेटी से प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत द्वारा दी गयी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि पूरे कोरोना काल में हमारी कमेटी में जनसेवा का उत्तम कार्य किया है जहां हम लोगों ने लंगर और राशन की सेवा की है ,वहीं कोविड पीड़ितों को घर-घर भोजन पहुंचाया है।बताया कि पिछले 40 दिनों से लगातार ऐतिहासिक गुरुद्वारा में वैक्सीनेशन सेंटर सफलतापूर्वक चल रहा है और यहां पर हम 26 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर उनके और उनके परिवारों के जीवन को सुरक्षित करने के प्रयास में निरंतर लगे हुए हैं ।कहा जहां हमारी प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी गुरुद्वारा साहब के सेवादार इस सेवा में तन्मयता के साथ लगे हुए हैं वही प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है और हमारे पास जो मेडिकल टीम डॉ अंकुश शुक्ला के नेतृत्व में वैक्सीन लगाने का काम कर रही है उसकी सेवाएं भी सराहनीय हैं ,हम सब उनका अभिनंदन करते हैं। बताया रविवार के अवकाश के बाद सोमवार से वैक्सीनेशन सेंटर सुचारू रूप से चलेगा और इस सेंटर की सेवा सतपाल सिंह मीत, हरविंदर पाल सिंह नीता, हरमिंदर सिंह टीटू ,कुलदीप सिंह सलूजा के अतिरिक्त वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक लगातार कर रहे हैं।