आज से कई ट्रेनें पांच दिन के लिए निरस्त

लखनऊ।

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के सीतापुर-तप्पा खजूरिया-परसेण्डी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्री-नान इण्टरलॉकिंग एवं नान इण्टरलॉकिंग कार्य के लिये इंजीनियरिंग ब्लाक लिया गया है, जिस कारण रेलवे ट्रैक बाधित होने से कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर-लखनऊ इण्टरसिटी समेत कई अन्य ट्रेनों को पांच दिनों के लिए निरस्त किया गया है। वहीं कई ट्रेनों को बदले मार्ग तथा दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को 05 घन्टे 10 मिनट रोककर चलाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि जिन ट्रेनों को निरस्त किया जायेगा उनमें ट्रेन नम्बर-12531 गोरखपुर-लखनऊ जं0 इन्टरसिटी एक्सप्रेस, 12532 लखनऊ जं0-गोरखपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नम्बर-15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस और ट्रेन नम्बर-15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस ट्रेनें 19 से 24 नवम्बर तक निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन नम्बर-15113 गोमतीनगर एक्सप्रेस-छपरा कचहरी एक्सप्रेस और ट्रेन नम्बर-15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 से 25 नवम्बर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह 19 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन नम्बर- 05281 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को 05 घन्टे 10 मिनट रि-शिड्यूल्ड किया गया, इसका प्रस्थान समय दरभंगा रेलवे स्टेशन से शाम 05.20 बजे के स्थान पर रात्रि 10.30 बजे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *