क्रॉस कंट्री में सचिव और खुशी अव्वल
ऋषिकेश
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने दो किलोमीटर दौड़ लगाकर क्षेत्रवासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया। क्रॉस कंट्री के बालक वर्ग में सचिव राठौर व बालिका वर्ग में खुशी सैनी प्रथम स्थान पर रहीं। बुधवार को जिला खेल कार्यालय देहरादून के तत्वाधान में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में क्रॉस कंट्री का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला ने किया। उन्होंने कहा कि इस क्रॉस कंट्री रेस का उद्देश्य समाज को मतदान हेतु जागरूक करना और जागरूकता का प्रतिशत बढ़ता है। ताकि अधिक से अधिक मतदान हो और प्रत्येक व्यक्ति प्रजातंत्र के इस उत्सव में प्रतिभागी बने। क्योंकि सभ्य समाज का निर्माण करना, प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इसके लिए उसको अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। खेल प्रशिक्षक प्रवीण रावत ने कहा कि अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग होने से एक अच्छे लोकतंत्र की स्थापना होती है और प्रजातंत्र में मताधिकार का सर्वाधिक महत्व है। इस दौरान दो किलोमीटर तक हुई क्रॉस कंट्री रेस के बालक वर्ग में सचिन राठौर ने प्रथम, अभिषेक यादव ने द्वितीय व शिवम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिकाओं में खुशी सैनी ने प्रथम, प्रतिभा पुंडीर ने द्वितीय, दीपा भारद्वाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर खेल विभाग के प्रशिक्षक नवीन चंद्र कंडवाल, प्रवीन रावत, शुभम पाल, सागर, नागेश राजपूत, ओम प्रकाश गुप्ता, उपदेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।