बेतहाशा बढ़ती महंगाई से जनता परेशान : राजकुमार
देहरादून।
बढ़ती महंगाई के खिलाफ अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। पूर्व विधायक ने महंगाई से निदान दिलाने की मांग की।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल, गैस, खाने का तेल, खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन सरकार इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। कहा कि पिछले दिनों दामों में इतनी वृद्धि करने के बाद कुछ रुपयों की राहत देकर आम जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश में पहले से ही बेरोजगारी दर बढ़ने से जनता परेशानी में है। बेरोजगारी को कैसे कम किया जाए इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में सब कुछ बहुत सस्ता हुआ करता था। कहा की यदि भाजपा सरकार जनता को परेशान करती रहेगी तो जल्द ही सरकार का घेराव व धरना प्रदर्शन किया जाएगा।