स्पर्श गंगा टीम एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन ने किया फैमिली हैप्पीनेस किट का

 

हरिद्वार।

स्पर्श गंगा टीम, अक्षय पात्र फाउंडेशन एवं भाजपा महिला मोर्चे के सयुक्त तत्वाधान में श्रमिक परिवारों, घरों में काम करने वाली महिलाओं, आर्थिक रूप से अक्षम एवं अति जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर लाभार्थियों को फैमिली हैप्पीनेस किट का वितरण किया। कार्यक्रम में जरूरतमंद 255 परिवारों को कच्ची राशन सामग्री आटा, दाल, चावल, चीनी, तेल, मसाले, साबुन, कापियों आदि की किट का वितरण किया गया। स्पर्श गंगा टीम की रीता चमोली ने बताया कि अब तक 20 हजार गरीब परिवारों को राहत सामग्री किट पहुंचाई जा चुकी है। अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ सेवा का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। मनु रावत ने कहा कि स्पर्श गंगा टीम जरूरतमंद गरीब परिवारों की सहायता के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके अलावा पूरे भारत मे प्रत्येक रविवार को जगह-जगह 2 घण्टे स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाता है। इस दौरान रजनीश सहगल, रजनी वर्मा, रेणु शर्मा, रितु ठाकुर, विनोद चमोली, बिमला ढोडियाल, सुनील, सुभाष ढोडियाल, सौरभ ठाकुर आदि ने किट वितरण में सहयोग किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *