मेन लाईन क्षतिगस्त होने से ज्वालापुर के लोगों ने दिन भर पेयजल की किल्लत
हरिद्वार।
नाले की पुलिया निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने से ज्वालापुर की एक लाख से अधिक आबादी ने पूरे दिन पानी की किल्लत झेली। दिन भर पानी नहीं आने से जहां महिलाओं को रसोई व घर के दूसरे काम निपटाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं लोगों को पेयजल के लिए हैडपंप का सहारा लेना पड़ा। लेकिन अधिकांश हैण्डपम्प खराब होने से लोग दिन भर पेयजल के लिए जूझते रहे।
ज्वालापुर में गुरूद्वारा रोड़ पर नाले पर पुलिया का निर्माण कार्य कर चला रहा है। रविवार की शाम जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान मुख्य पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी। पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गयी। सूचना पर पहुंचे जलसंस्थान के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त लाईन को मरम्मत कर ठीक कराने का प्रयास किया। लेकिन पानी का प्रेशर अधिक होने के कारण क्षतिग्रस्त लाईन मरम्मत नहीं हो पायी। इसके बाद सोमवार सवेरे दस बजे से पूरे ज्वालापुर क्षेत्र की सप्लाई बंद कर लाईन को ठीक करने के प्रयास शुरू किए गए। पेयजल आपूर्ति बंद होने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा।
स्थानीय निवासी नोमान अंसारी व अंकित चौहान ने कहा कि विभागों में आपसी समन्वय नहीं होने के कारण ज्वालापुर के लोगों को पूरे दिन पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य करते समय विभागों को आपसी तालमेल कायम रखना चाहिए। जिससे लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े।
जलसंस्थान के अपर सहायक अभियंता परवेज आलम ने बताया कि क्षतिग्रस्त लाईन को ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। देर शाम तक पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।