शराब की दुकानों का आबकारी अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
उन्नाव।
आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे आबकारी निरीक्षक सदर कुलदीप बहादुर सिंह द्वारा सदर क्षेत्रान्तर्गत देशी मदिरा थोक अनुज्ञापन नीलम सिंह एवं इकबाल सिंह, विदेशी मदिरा थोक अनुज्ञापन दीपाली रस्तोगी, बीयर थोक अनुज्ञापन होशियार सिंह, देशी शराब दुकान शेखपुर करवन मोड़ एवं दयाल खेड़ा, विदेशी मदिरा दुकान दयाल खेड़ा, बीयर दुकान दयाल खेड़ा तथा क्षेत्र बांगरमऊ स्थित देशी शराब, विदेशी मदिरा व बीयर दुकान गंजमुरादाबाद, देशी शराब गोल्हा बहलोलपुर एवं क्षेत्र 3 हसनगंज स्थित देशी शराब धौरा, ऊँचद्वार व समदपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।