जलचौरा में पौराणिक पांडव लीला गैंडा वध के साथ हुआ संपन्न –
चमोली
खंसर घाटी के जलचौरा नामक स्थान पर आयोजित हो रहा पांडव लीला मंचन गैंडा वध के उपरांत संपन्न हो गया। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय रावत समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने पौराणिक धरोहर पांडव लीला मंचन में योगदान देने वाले सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शकों ने पांडवों से क्षेत्र की खुशहाली के लिए आर्शीवाद भी मांगा। बता दें कि जलचौरा गांव में गत 27 नवंबर से पांडव लीला नृत्य का मंचन हो रहा था जिसका समापन गैंडा वध के बाद संपन्न हो गया। मेले के अंतिम दिन दर्शकों की खूब भीड़ उमड़ी। समापन अवसर पर मेला अध्यक्ष पुष्कर नेगी, क्षेपंस गीता रावत, पूर्व प्रधान भवान सिंह, पूर्व क्षेपंस खिलाफ सिंह, रघुवीर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।