पुलिस-प्रशासन के सख्त रुख के बाद भी इंटरनेट मीडिया पर उन्मादी बाज नहीं आ रहे

गाजियाबाद

पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने और टिप्पणी करने के मामले में भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा इन दिनों खूब चर्चा में हैं। पूर्व भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के बयान और उसके बाद जुमे की नमाज के बाद अलग-अलग जिलों में हुए बवाल को लेकर पुलिस-प्रशासन के सख्त रुख के बाद भी इंटरनेट मीडिया पर उन्मादी बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार सौहार्द्र बिगाड़ने वाली पोस्ट की जा रही हैं, जिसमें गाजियाबाद के भी कई लोग शामिल हैं। पुलिस ने अलग-अलग प्लेटफार्मों पर 20 खाते सस्पेंड कराए हैं। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि इंटरनेट मीडिया सेल हर पोस्ट की निगरानी कर रही है। गाजियाबाद से जुड़ी पोस्ट के अलावा अन्य जगहों के बारे में भी संबंधित जिलों से सूचनाएं साझा कर रहे हैं।
गाजियाबाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है। 20 खाते सस्पेंड कराने के अलावा 100 और खाते चिह्नित किए हैं, जिनसे पूर्व में भी उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया है।यति नरसिंहानंद के नाम से बने फर्जी खाते श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के नाम से इंटरनेट मीडिया पर कई फर्जी खाते बनाए गए हैं। उन्होंने सोमवार को इसकी शिकायत एसएसपी को पत्र लिखकर की है। महंत का कहना है कि फर्जी खाते बनाकर उनके नाम से अनाप-शनाप टिप्पणी की जा रही हैं, जिन्हें तुरंत बंद कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *